उत्तराखंड की देवकी भंडारी के जज्बे और भावना को सलाम। PM-CARES Fund में दान की उम्रभर की जमा पूंजी | 60 वर्षीय देवकी देवी अब भी एक मकान में किराए पर रहती हैं। उनके पिताजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्होंने बताया कि बैंक में जमा एफडी और पेंशन की रकम से 10 लाख रुपये जमा हुए थे। कोरोना संकट को देखते हुए जीवन भर की कमाई इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दे दी।
उत्तराखंड की देवकी भंडारी के जज्बे और भावना को सलाम। PM-CARES Fund में दान की उम्रभर की जमा पूंजी