देहरादून फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गांधी पार्क में पुलवामा मे शहीदो को श्रद्धांजलि सभा

साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था। आज इस आतंकी घटना को दोपहर सवा तीन बजे एक साल पूरे हो रहे हैं, इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसिके साथ हमारे देहरादून के 2 लाल चित्रेश  बिष्ट और  विभूति  ढौंडियाल भी शहीद हो गए थे  इस  अवसर  पर  देहरादून फोटोग्राफर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा गांधी पार्क में शहीदों को  श्रद्धांजलि अर्पित की गई.......